UP Politics: घोसी विधानसभा उपचुनाव में 2024 से पहले सपा-भाजपा की कड़ी परीक्षा
UP Politics: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तैयारियों की पहली परीक्षा होगी. सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से यह सीट रिक्त हुई है. दारा सिंह अब फिर से भाजपा में चले गए हैं.
UP Politics: लखनऊ. मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तैयारियों की पहली परीक्षा होगी. सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से यह सीट रिक्त हुई है. दारा सिंह अब फिर से भाजपा में चले गए हैं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव होगा. इस उपचुनाव में सपा का ‘पिछड़ा , दलित , अल्पसंख्यक गठजोड़ कितना कारगर होगा. यह भी सामने आ जाएगा. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार 1.0 में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए थे. वर्ष 2017 में मधुबन से . चुनाव जीतने वाले दारा सिंह ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के चुनाव चिह्न पर घोसी सीट से लड़ा और जीता था. दारा सिंह की पूर्वांचल में पिछड़ी जाति में आने वाले लोनिया चौहान बिरादरी में अच्छी पकड़ है. वह अब भाजपा में शामिल हो गए हैं और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी एनडीए का हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में सपा को सीट बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.