केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा, कांग्रेस लुटेरों की पार्टी, मुलायम सल्तनत के अंतिम सुल्तान अखिलेश यादव
अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) से प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी, बांदा में जन विश्वास यात्रा में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
UP Chunav 2022: सपा, बसपा और कांग्रेस लुटेरों की पार्टी हैं. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए नेताओं ने कभी गरीब का दर्द नहीं समझा. गरीबी में पलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में गरीब और देशवासी रहते हैं. उन्होंने गरीबों और समाज के दबे कुचलों का दर्द समझा और देश को लुटने से बचाया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बांदा में जन विश्वास यात्रा के दौरान यह बातें कही.
सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) से प्रदेश को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. इसके लिए बजट से विशेष व्यवस्था की गई है. सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में योजनाओं का पैसा लूटने की होड़ रहती थी. उनका सड़क छाप कार्यकर्ता भी फार्च्यूनर से चलता था.
Also Read: UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सारे गठबंधनों को धूल चटाना है और कमल खिलाना है
पूर्व पीएम राजीव गांधी ने ख़ुद कहा था कि दिल्ली से 100 रुपया चलता था और लाभार्थी तक 15 रुपये पहुंचते थे. मौर्या ने सवाल किया कि आखिर 85 रुपये कहां जाता था? उन्होंने कहा यह 85 रुपया सपा, बसपा और कांग्रेस के बेईमानों की जेब में जाता था. इस लूट को प्रधानमंत्री मोदी ने रोका है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश पिछड़े वर्ग के सबसे बड़े दुश्मन हैं. जब वह सीएम थे, तो किस पिछड़े वर्ग के नेता को डिप्टी सीएम बनाया. यदि वह पिछड़ों के हितैषी हैं, तो किसी पिछड़े नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. मैंने कहा था कि अखिलेश, मुलायम सिंह सल्तनत के आखिरी सुल्तान साबित होंगे. यह सच साबित होने जा रहा है. अखिलेश 2022 के चुनाव में जीत भूल जाएं, 2027 में भी उनका नंबर नहीं आने वाला है.
Also Read: बेरोजगारी के मुद्दे पर संगम नगरी के युवाओं का बवाल, केंद्र और राज्य की नीतियों पर किए सवाल
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राहुल गांधी 1984 में हुए दंगों की जिम्मेदारी लें और अपनी दादी इंदिरा गांधी के कारनामों की माफी मांगे. हमारी सरकार गुंडे माफियाओं को सजा देने का काम कर रही है. यात्रा में दर्जा प्राप्त मंत्री बाबू राम निषाद, बांदा के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद आरके सिंह, विधायक प्रकाश द्विवेदी, कमलावती सिंह, रामकेश निषाद आदि मौजूद थे.