Loading election data...

शाहजहांपुर वकील हत्याकांड को लेकर SP-BSP और कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, पूछा- यूपी में सुरक्षित कौन?

UP News: शाहजहांपुर के एसीजेएम कार्यालय में एक वकील की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने शाहजहांपुर की घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2021 4:10 PM
an image

UP News: शाहजहांपुर के एसीजेएम कार्यालय में एक वकील की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर असलाह छोड़कर फरार हो गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच सपा और बसपा सुप्रीमो ने शाहजहांपुर की घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’- अखिलेश

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, शाहजहांपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है. भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है.


Also Read: UP News: लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़े डेंगू के मरीज, गंदगी के अंबार में चल रहा इलाज, ग्राउंड रिपोर्ट
यूपी में आखिर सुरक्षित कौन-मायावती

इधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा, यूपी के जिला शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद और शर्मनाक है. जो यहां की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति और इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है. अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे.


Also Read: UP News: अखिलेश यादव के खिलाफ FIR, लखीमपुर जाने के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था छुट्टी पर-कांग्रेस

सपा और बसपा के अलावा कांग्रेस ने भी शाहजहांपुर की घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. घटना को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- शाहजहांपुर में कचहरी के तीसरी मंजिल पर वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था छुट्टी पर है. अपराधी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा नींद से कब जागेंगे?

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शाहजहांपुर एसीजेएम कोर्ट परिसर में सोमवार को करीब 11:45 से 12 बजे के बीच एक स्थानीय वकील भूपेंद्र सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त कोर्ट परिसर में कोई और मौजूद नहीं था. हालांकि घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया असलाह मौके से बरामद कर लिया गया है.

तीसरी मंजिल पर मिला शव

शहर के जलालाबाद इलाके के निवासी अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह काफी समय से स्थानीय कोर्ट में वकालत कर रहे थे. सोमवार को वह रोज की तरह कोर्ट पहुंचे और करीब 11: 30 से 12 बजे के बीच वह न्यायिक भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय में मुकदमों के बारे में जानकारी लेने गए थे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज से हुई और कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों ने जब जाकर देखा तो वहां भूपेंद्र सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़ मिले थे. उनके सिर में गोली लगी थी.

Also Read: UP News: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- विधान परिषद के उपसभापति के लिए भी हो चुनाव
घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

घटना की सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने काफी देर तक जांच की. बताया जा रहा है कि घटना के समय भूपेंद्र सिंह अकेले थे और वे तारिख देखने गए थे. ऐसे में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें किसी ने गोली मारी है या उन्होंने आत्महत्या की है. दरअसल, कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है. ऐसे में तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में किसी का भी आना कोर्ट की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version