UP Chunav 2022: जिन्होंने किसानों को कुचलने का काम किया है, उनकी जमानत जनता जब्त करेगी- अखिलेश यादव

UP Chunav 2022: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने किसानों को कुचलने का काम किया है, उनकी जमानत जनता जब्त करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 6:17 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम मानते हैं कि पैरवी ठीक से नहीं हुई. अगर होती तो उन्हें जेल से जमानत नहीं मिलती. इन्हें जमानत जरूर मिल गई है, लेकिन जनता की अदालत में इन्हें जमानत नहीं मिली है. जिन्होंने किसानों को कुचलने का काम किया है, उनकी जमानत जनता जब्त करेगी.

बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले उद्योगपति गुजरात के क्यों हैं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा एबीजी शिपयार्ड बैंक धोखाधड़ी मामले पर कहा कि जितने भी बैंकों से पैसा लेकर भागे हैं, वो उद्योगपति गुजरात के क्यों हैं? जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: औरैया में अखिलेश यादव बोले- उम्र सीमा बढ़ाकर नौकरी देनी पड़ी तो देंगे, बस BJP को खदेड़ दो
अगर भाजपा वाले सत्ता में आ गए तो नौकरी रोजगार छीन लेंगे- अखिलेश यादव

इससे पहले, कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना में बहुत सारे लोगों की जान चली गई. जिनके परिवार नहीं हैं, वह आपका और हमारा दुख दर्द नहीं समझ सकते हैं. अगर भाजपा वाले सत्ता में आ गए तो नौकरी रोजगार छीन लेंगे. आपका परिवार नहीं पल पाएगा.

Also Read: बाबा मुख्यमंत्री के राज में इनामी माफिया क्रिकेट खेल रहा है, पुलिस कप्तान पिच बना रहे हैं- अखिलेश यादव
अगर भाजपा दोबारा आ गई तो ₹200 में पेट्रोल बेचेगी- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो ₹200 में पेट्रोल बेचेगी. याद रखना. ये लोग कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे. पहले और दूसरे चरण के बाद यह ठंडे पड़ गए और जब छिबरामऊ वाले वोट डालेंगे तो जो धुआं उड़ाते हैं, वह धुआं हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग काम करने वाले लोग हैं. लोगों के जीवन में खुशहाली लाने वाले लोग हैं.

यह जो वर्दी उतार कर आए हैं, इनका नशा उतारकर भेजना- अखिलेश यादव

कन्नौज सदर से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने जिंदगी भर लूटा, वह अब वर्दी उतारकर कन्नौज में आ गए हैं. बताओ, उन्होंने उत्तर प्रदेश में अन्याय किया कि नहीं किया? जाति के आधार पर अन्याय हुआ है कि नहीं हुआ है? यह जो वर्दी उतार कर आए हैं इनका नशा उतारकर भेजना.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version