बरेली. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव को 11 महीने बाद बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के बीडीए के बुल्डोजर से ध्वस्त पेट्रोल पंप की याद आई है. उन्होंने बिजनौर में सोमवार शाम मीडिया से कहा कि मैंने अखबार के माध्यम से पड़ा है. बनारस में बीजेपी की 20,000 से अधिक बिल्डिंग अवैध हैं, लेकिन इसके बाद भी उनको नहीं गिराया गया. मगर, बरेली में विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप बुल्डोजर से गिराया गया था. उन्होंने सपा के प्रतिनिधि मंडल को भेजा था, लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिली. सपा प्रमुख ने कहा, बरेली में भी भाजपा के कई नेताओं के पेट्रोल पंप और होटल अवैध रूप से चल रहे हैं. मगर, इन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पिछले वर्ष 2 अप्रैल को शहर के पीलीभीत बाईपास पर एक सपा नेता ने सम्मान समारोह आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में सपा विधायक ने मजबूत विपक्ष की बात कही थी. उनका कहना था कि जनता पर जुल्म नहीं होने दिया जाएगा. मगर, उनका एक पुराना वीडियो ‘हमारी बंदूक से भी धुआं नहीं, गोली निकलती है’ का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा ने बारादरी थाने में सपा विधायक के साथ ही कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. मगर, इसी बीच 6 अप्रैल को अचानक बीडीए की टीम बुल्डोजर के साथ उनके रामपुर रोड स्थित परसाखेड़ा पेट्रोल पर पहुंची थी. टीम ने बुल्डोजर से बुलडोजर से पेट्रोल पंप ध्वस्त कर दिया था. इसको लेकर काफी चर्चा रही थी.
Also Read: कानपुर में ई-बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस एप्प के माध्यम से मिलेगी विशेष सुविधाएं
पेट्रोल पंप की जमीन सीलिंग की बताई गई थी. मगर, इसके बाद भी प्रशासन, और बीडीए ने एनओसी दी. इसके बाद ही पेट्रोल पंप शुरू हुआ था. मगर, किसी अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. यह पेट्रोल पंप अभी तक बंद है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली