UP Election 2022 : BJP प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के खिलाफ सपा की EC को चिट्ठी, आईजी पत्नी को हटाने की मांग

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के लखनऊ के सरोजिनी नगर सीट से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 6:49 AM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. इसके पहले सियासी गहमागमी बढ़ रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के लखनऊ के सरोजिनी नगर सीट से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग भी की है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में जिक्र है कि बीजेपी के सरोजिनी नगर से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की आईजी पत्नी लक्ष्मी सिंह हैं. वो सरोजिनी नगर के मतदाताओं पर दबाव डाल रही हैं. यह सीधे तौर पर चुनाव प्रभावित करने का मामला बनता है. इस सूरत में आईजी लक्ष्मी सिंह का तबादला तत्काल लखनऊ से बाहर किया जाए ताकी चुनाव सही से हो.

Up election 2022 : bjp प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के खिलाफ सपा की ec को चिट्ठी, आईजी पत्नी को हटाने की मांग 2

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि आईजी लक्ष्मी सिंह पुलिस विभाग के कर्मचारियों के जरिए सरोजिनी नगर के वोटर्स पर दबाव डाल रही हैं. इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और चुनाव भी प्रभावित हो रहा है. लक्ष्मी सिंह के पद पर रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता.

Also Read: UP Election 2022: CM योगी को टक्कर देंगी सुभावती शुक्ला, सपा प्रत्याशी के पति थे दिग्गज बीजेपी नेता

बताते चलें बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ईडी के संयुक्त निदेशक थे. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा देते हुए वीआरएस ले लिया था. इसके बाद राजेश्वर सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ में आईजी रेंज के पद पर तैनात हैं. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version