17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वार में सपा को आस,’ ठाकुर भैया ‘ करेंगे बेड़ा पार, विधान सभा उम्मीदवार अनुराधा चौहान ने सीएम से जोड़ा रिश्ता

स्वार विधान सभा सीट पर जीत को लेकर सपा ने ठाकुर ट्रंप का इस्तेमाल किया है. सपा उम्मीदवार को लगता है कि मुख्यमंत्री की जाति से आने के कारण उनकी जीत की राह आसान होगी. याद रहे कि स्वार से आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम दो बार विधायक रहे हैं. उनकी सदस्यता रद्द होने से यहां उपचुनाव हो रहा है.

लखनऊ. पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई स्वार विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिश्ता जोड़ा है. सीएम योगी को बड़ा भाई बताते हुए उनका आशीर्वाद मिलने का दावा किया है. सपा प्रत्याशी ने गुरुवार को बयान दिया है मैं भी उनके (सीएम योगी) समाज से हूं. वह भी ठाकुर हैं, मैं भी ठाकुर हूं. वो मेरे बड़े भाई हैं. उनका मन जरूर मुझे आशीर्वाद देने के लिए करेगा. वो स्वार से बड़ी जीत हासिल करेंगी.

मुस्लिम बाहुल्य सीट पर पहली बार किसी ठाकुर पर दांव

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सियासत और चुनावी रोमांच चरम पर पहुंच गया है. आजम खान का गढ़ रामपुर में उप चुनाव में जीत हासिल करने को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सपा की सियासत के समीकरण का अंदाज इसी से पता चलता है कि मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर पहली बार पार्टी ने किसी ठाकुर पर दांव लगाया है. पार्टी को लगता है हिन्दू विशेषकर ठाकुर आदि अगड़ी जाति के वोट भी उनका उम्मीदवार हासिल कर ले गया तो जीत पक्की है.

शफीक अहमद अंसारी से टक्कर

सपा की जीत की रणनीति और स्थानीय समीकरण ही वह कारण है कि ठाकुर जाति के वोटों के भाजपा में जाने से रोकने के लिए अनुराधा चौहान ने खुद को मुख्यमंत्री योगी का रिश्तेदार बना लिया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी और अपना दल (स) गठबंधन के उम्मीदवार एवं पसमांदा मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी से माना जा रहा है. हालांकि अन्य दल भी अपनी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें