16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने की विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग, ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए दी बधाई

स्वामी प्रसाद मौर्य की इस मांग के बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई है. अभी तक खिलाड़ियों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. विराट कोहली के नाम लिमिटेड ओवर में 50 शतक दर्ज हो गया है. दरअसल विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक पूरे कर लिए हैं.

Swami Prasad Maurya On Virat kohli: अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब विराट कोहली पर टिप्पणी की है. हालांकि ये टिप्पणी सकारात्मक नजरिए से की गई है. इसमें विराट कोहली के शानदार खेल प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि विराट की विराट उपलब्धियों तथा विश्व का सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नित् नये रिकॉर्ड बनाने वाले, विश्व क्रिकेट के हीरो विराट कोहली को भारत रत्न दिए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से करता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य की इस मांग के बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई है. अभी तक खिलाड़ियों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. 16 नवंबर 2013 को मुंबई में सचिन के क्रिकेट से संन्यास लेने के संकल्प के बाद ही भारत सरकार ने भी उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की आधिकारिक घोषणा कर दी. इसके बाद 4 फरवरी 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें भारत रत्न से सम्मनित किय. स्वामी प्रसाद मौर्य ने विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर उन्हें भी इसी तरह देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाए की मांग की है.

स्वामी प्रसाद ने इस तरह विराट कोहली को दी बधाई

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इससे पहले विराट कोहली को जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि किंग कोहली के जन्मदिन के अवसर पर सौगात एवं उपलब्धियों की हुई बरसात. वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार आठवीं जीत. ईडन गार्डन में फिर से लगाया शतक, वनडे क्रिकेट में 49वां शतक लगाकर बनाया विश्व का रिकॉर्ड और आज के शतक से विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में हुए शुमार, इसलिए विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को जन्मदिन के साथ-साथ इन तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना.

Also Read: UP News: एमएनएनआईटी परिसर में देश की पहली मानव रहित कार सड़क पर सरपट दौड़ी, खुद लगा ब्रेक, जानें खासियत
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली ने रविवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसे लेकर कभी यह कहा जाता था कि शायद ही इसे कोई तोड़ पाए. लेकिन, विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर उनके वनडे में 49 शतक के कीर्तिमान की बराबरी कर ली. इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही विराट कोहली का एक सालों पुराना ट्वीट वायरल होने लगा है. दरअसल विराट कोहली जब टीम इंडिया में नए-नए आए थे तो उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था कि, ‘अपनी टीम के लिए ढेर सारा रन बनाना चाहता हूं.’ विराट ने यह ट्वीट 16 मार्च 2009 को किया था. लेकिन, जैसे ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 शतक पूरे किए विराट का यह पुराना मैसेज वायरल होने लगा है.

इस तरह हासिल की उपलब्धि

विराट कोहली के नाम लिमिटेड ओवर में 50 शतक दर्ज हो गया है. दरअसल विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने एक शतक लगाया है. इस तरह वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 50 शतक पूरे हो गए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 29 शतक लगा चुके हैं. इस तरह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट के नाम कुल 79 शतक हो गया है.

जन्मदिन पर प्रशंसकों को दिया तोहफा

विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मुकाबले के बाद विराट ने कहा, ‘यह हमारे लिए बड़ा मैच था, यह टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम थी. मैं बस यहां पर अच्छा करना चाहता था, मेरा जन्मदिन था तो यह खास हो गया था. हां लेकिन आज मैं और अच्छा करना चाहता था. जब ओपनरों ने ऐसी शुरुआत की तो मुझे लगा वाह क्या बात है लेकिन, जैसे ही गेंद पुरानी हुई पिच धीमी भी होती चली गई. उन्होंने कहा कि बस मुझे अपना काम करना था मैं खुश हूं कि मैं अपना काम कर सका. ऐसी पिचों पर अगर आप आउट हो जाते हो तो कहते हो कि आप 295 रन बना सके थोड़े कम रन रह गए. मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था.

सचिन तेंदुलकर के लिए कहे ये शब्द

विराट ने कहा कि सचिन तेंदुलकर की बराबरी करना बहुत बड़ा है, वह मेरे हीरो थे, मैं जानता हूं कि लोग तुलना करते हैं, उनकी तुलना की ही नहीं जा सकती है, वह मेरे हीरो थे और रहेंगे. मुझे याद है कि जहां पर बैठकर मैं उन्हें टीवी पर देखा करता था, इस मुकाम पर पहुंचकर भावुक हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें