SP Manifesto 2022: अखिलेश यादव की घोषणा- 2027 तक एक करोड़ नौकरियां, IT सेक्टर में भी देंगे 22 लाख जॉब्स
लखनऊ कार्यालय में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि हमारी सरकार आई तो एक करोड़ युवाओं को 2027 को नौकरी देंगे. इसमें सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों शामिल हैं. अखिलेश यादव ने बताया कि आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख नौकरियों का सृजन होगा.
SP Manifesto 2022 News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी वचन पत्र’ को जारी कर दिया. वचन पत्र में किसानों, महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए कई ऐलान किए गए. खास बात यह है कि ‘समाजवादी वचन पत्र’ से युवाओं पर विशेष फोकस किया गया है. यूपी के युवाओं को एक करोड़ नौकरी देने का ऐलान हुआ है.
‘एक करोड़ युवाओं को 2027 तक नौकरी’
लखनऊ कार्यालय में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि हमारी सरकार आई तो एक करोड़ युवाओं को 2027 को नौकरी देंगे. इसमें सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों शामिल हैं. अखिलेश यादव ने बताया कि आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख नौकरियों का सृजन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. फौज और पुलिस की भर्ती शुरू होगी.
महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण- अखिलेश
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने 2027 तक एक करोड़ नौकरियां देने का फैसला लिया है. महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दी जाएगी. पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई बनाई जाएगी. महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुए तीन साल के भीतर उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी.
Also Read: SP Manifesto 2022: युवाओं, महिलाओं और किसानों से लेकर शिक्षा तक, पढ़ें समाजवादी वचन पत्र की बड़ी बातें
नौकरियों के लिए अखिलेश यादव के बड़े ऐलान
-
2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन
-
आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख नौकरियों का ऐलान
-
सभी सरकारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी
-
फौज और पुलिस की भर्ती शुरू कराएंगे
-
एक वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति
-
संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी
-
शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा
-
शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी (तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी)
-
महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा
-
पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई का निर्माण