Loading election data...

लखनऊ: सपा MLA दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

By Sandeep kumar | July 15, 2023 2:37 PM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दारा सिंह चौहान भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं.

आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट पर जीत दर्ज की थी. दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल होकर दारा सिंह ने अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 1996 और 2000 में दारा सिंह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. दारा सिंह ने 2009 में बसपा की टिकट पर घोसी सीट से चुनाव लड़ा था. 2015 में दारा सिंह ने बसपा को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दारा सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में शामिल हो गए थे.

दारा सिंह का मऊ समेत 20 जिलों में प्रभाव

राजनीतिक जानकारों की मानें तो दारा सिंह चौहान समाज के बड़े नेता है. उनका असर मऊ समेत 20 जिलों में है. ऐसे में भाजपा में उनका आना, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फायदेमंद साबित हो सकता है. सपा में शामिल होने के बाद दारा सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि 2017 में भाजपा की सरकार बनी, तो नारा दिया कि सबका साथ सबका विकास. मगर, साथ तो सबका लिया, लेकिन विकास कुछ ही लोगों का हुआ.

उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरे मन से निभाई, पर सरकार किसानों, पिछड़ों, वंचितों, बेरोजगारों की उपेक्षा कर रही है. इसके अलावा पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को लेकर जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे मैं आहत हूं. इसी वजह से मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.

Exit mobile version