लखनऊ : कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की मंगलवार को एक बार फिर इलाज के दौरान तबीयत खराब हो गयी. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला की स्थिति स्थिर और संतोषजनक बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि सपा सांसद आजम खान क़ी हालत बेहद नाज़ुक है. उनके फेफडे़ पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल भी 85 फीसदी पर है. जबकि, प्रति मिनट 8 से 10 लीटर के प्रेशर से उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 11 मई को समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत के कारण उन्हें कोविड-19 आईसीयू में रखा गया है.
साथ ही बुलेटिन में कहा गया है कि लखनऊ के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम के चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मोहम्मद अब्दुल्ला की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है. उन्हें भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.
मालूम हो कि 72 वर्षीय सपा सांसद आजम खान और उनके 30 वर्षीय बेटे अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के कारण सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
सीतापुर जिला कारागार के डिप्टी जेलर ओंकार पांडेय के मुताबिक, आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला में 30 अप्रैल को आरटी पीसीआर जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बीती दो मई को प्रशासन ने इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.