13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने खो दिया आपा, बोलीं- आपके बुरे दिन आएंगे, मैं श्राप देती हूं…

राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान जया बच्चन ने आपा खो दिया और सरकार को बुरे दिन का श्राप दे डाला.

Jaya Bachchan News: उत्तर प्रदेश से सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को सदन में सरकार पर तीखा हमला बोला. यहां तक कि जया बच्चन ने सरकार को बुरे दिन का श्राप तक दे डाला. राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान जया बच्चन ने आपा खो दिया और सरकार को बुरे दिन का श्राप दे डाला. वहीं, जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

दरअसल, सदन में सोमवार को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हो रही थी. इस पर चर्चा के लिए जया बच्चन को बुलाया गया. जया बच्चन ने अपने संबोधन में सबसे पहले धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने सत्ताधारी दल को निशाने पर लेते हुए कहा कि समझ में नहीं आता है कि जब आप इस तरफ हंगामा करते हुए वेल में आ जाते थे, मैं उस वक्त को याद करूं या इस वक्त को याद करूं जब आप कुर्सी पर बैठे हैं. उनके संबोधन पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने नाराजगी जताई और उन पर स्पीकर के पद की गरिमा कम करने आरोप लगाया.

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि जया बच्चन के संबोधन से सदन की गरिमा कम हुई है. उन्होंने संसद के स्पीकर पर सीधा आरोप लगाया है. सदन में ऐसा व्यवहार अनुचित है. कोई भी चेयर का अपमान नहीं कर सकता है. यह अधिकार किसी को नहीं है. उन पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. कोई भी चेयर का अपमान नहीं कर सकता.

चेयर से जया बच्चन को माननीय सदस्य बोलकर बात रखने की सलाह दी गई. जिस पर जया बच्चन ने कहा कि शुक्रिया कि आपने मुझे माननीय कहा. मुझे सच में माननीय समझते हैं तो मेरी बात ध्यान से सुनिए. हम सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते. हमें न्याय चाहिए. क्या हम आपसे (स्पीकर) न्याय की उम्मीद कर सकते हैं. इस दौरान जया बच्चन को बार-बार बोला गया कि उन्हें नारकोटिक्स बिल पर बोलना है. जवाब में जया बच्चन ने पीठासीन भुवनेश्वर कालिता से कहा- मेरा मौका है, बोलने दें.

जया बच्चन के संबोधन के दौरान सदन में हंगामा हुआ. चेयर की तरफ से नारकोटिक्स बिल पर बोलने को कहा गया. जया बच्चन ने बोलना जारी रखा. उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं होती. एक क्लैरिकल इरर पर तीन-चार घंटे चर्चा की जा रही है. यह गलत है. उन्होंने दूसरे सांसदों से कहा कि आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं? आपके बुरे दिन आने वाले हैं. आप इसी तरह करते रहेंगे तो आपके बुरे दिन आएंगे. आप हमें कुछ बोलने मत दो. हमारा गला घोंट दो. इसी दौरान किसी ने जया बच्चन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. इससे नाराज जया बच्चन ने कहा कि कोई उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है. आपके बुरे दिए आएंगे, मैं श्राप देती हूं.

Also Read: Panama Papers Leak: ED दफ्तर पहुंचीं ऐश्‍वर्या राय बच्चन, पनामा पेपर लीक मामले में पूछताछ जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें