Loading election data...

UP Chunav : हरदोई में अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर किए तीखे प्रहार, अंग्रेजों से की तुलना

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रीय हैं. वे लगातार प्रदेश भ्रमण कर रहे हैं. भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वे आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 9:52 AM
an image

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव में अचानक ही सिलिंडर की टन-टन गूंजने लगी है. ‘अंग्रेजों ने सबसे पहले चाय पीने की आदत भारतीयों में डाली थी. इस कारण भारतीयों को गुलामी करनी पड़ी थी. इसी तरह भाजपा लोगों को मुफ्त सिलिंडर बांटकर उनकी आदत खराब कर रही है. आगे इसका अंजाम क्या होगा यह भली-भांति आप लोग जानते हैं.’ यह बयान है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रीय हैं. वे लगातार प्रदेश भ्रमण कर रहे हैं. भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वे आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं. इसी बीच रविवार को वे हरदोई में आयोजित समाजवादी विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे थे. वहां उन्होंने भाजपा पर तीखे प्रहार किए. वे योगी सरकार की नाकामियों को लेकर आक्रामक नज़र आ रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कुचक्र राजनीति कर रही है. सपा नेताओं के खिलाफ जो ईडी और सीबीआई के केस चल रहे हैं वह सब भाजपा की देन है. भाजपा को उन्होंने सिर्फ सम्प्रदाय की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया है. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक तरह की पार्टी हैं. कांग्रेस को भी प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है. यहां उन्हें कुछ हाथ नहीं आने वाला है.

Also Read: अखिलेश यादव के ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ऐसा क्यों कहा?

Exit mobile version