यूपी चुनाव 2022 में ममता बनर्जी की TMC देगी सपा को ‘सपोर्ट’, सपा उपाध्यक्ष ने शिवपाल के नाम पर यह बात…
किरणमय ने कहा कि शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने आप में सबसे मजबूत पार्टी है किसी के आने और जाने से समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Lucknow News : भाजपा को खदेड़ने का मन बना चुकी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी व्यक्तिगत रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) का सहयोग करेगी. यह बात सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने रविवार को शाहजहांपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.
इस बारे में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा रविवार को जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने शाहजहांपुर की सभी विधानसभा की समीक्षा बैठक की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन सभी पार्टियों से मजबूत है और 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के साथ खेला हुआ था लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता ने इस बार बीजेपी को खदेड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी व्यक्तिगत रूप से सपा को समर्थन देगी.
वहीं, किरणमय ने कहा कि शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने आप में सबसे मजबूत पार्टी है किसी के आने और जाने से समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसके बाद उन्होंने दोबारा मीडिया से कहा कि बंगाल में समाजवादी पार्टी ने ममता को समर्थन दिया था और उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में ममता बनर्जी अपना व्यक्तिगत समर्थन देंगी.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी को अब कोई नहीं बचा पाएगा क्योंकि अपनों को खोने वाले परिवारों की बीजेपी को बद्दुआएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि यह पार्टी झूठ की नांव पर टिकी है, जो बस कुछ दिन में निपट जाएगी.