Loading election data...

UP Election 2022: चुनाव पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मंथन, बोले- जितने उद्घाटन हो रहे उन पर हमने काम किया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा, यूपी से फीता और दिल्ली से कैंची चल रही है. इससे पूर्व उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के साथ लंंबी बैठक भी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 3:06 PM

Lucknow News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मंथन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से वार्ता की. इस बीच उन्होंने कहा, ‘सपा ने आज की जरूरत को देखते हुए तकनीक दी मगर भाजपा ने जनता को लाठी दी है.’ वे अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की याद दिलाते हुए भाजपा पर जमकर हमला किया.

इस बीच एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार तो सिर्फ मार्च तक गरीब लोगों को खाना दे रही है.मगर सपा की सरकार आएगी तो हर गरीब को खाना दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इसके लिए भले ही मुझे समाजवादी फूड पैकेट की योजना लानी पड़े.’ उन्होंने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ इसी नहीं बल्कि हर प्रोजेक्ट पर काम किया है. ये लोग तो सिर्फ उद्घाटन ही कर रहे हैं. यूपी की जनता सपा की ओर देख रही है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की ही सरकार ने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दिया था. यही नहीं रायबरेली में भी सपा सरकार ने ही जमीन का अलॉटमेंट करके एम्स बनवाने की पहल की थी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अटलजी के नाम पर मेडिकल विश्वविद्यालय नहीं बन पाया है. बीजेपी और सपा में फर्क साफ दिखता है.’

सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आज के समय की जरूरत को देखते हुए योजना लाएगी. आज के समय में ऑनलाइन कंडे बेचे जा रहे हैं. समय बदल गया है. उसी तरह से सोच को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘जब हमारी सरकार आएगी तो बच्चों को तकनीकी और समय को देखते हुए जो काम आ सके वैसी शिक्षा दी जाएगी.’ उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम प्रदेश में बदलाव लाएं.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी राज में गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, ‘सबका साथ’ नारे से गरीब गायब- अखिलेश यादव

Next Article

Exit mobile version