सपा कार्यकर्ता जनता को भाजपा की सच्चाई बताएं, वो भगवान की कसम खाकर भी बोलते हैं झूठ : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांदा में आयोजित दो दिवसीय समाजवादी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को जोश भरा. भाजपा को हराने के संकल्प के साथ एनडीए पर हमलावर रहे.

By अनुज शर्मा | August 17, 2023 6:58 PM
an image

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाकर उसे उसकी सच्चाई बताएं. यादव ने लोक जागरण अभियान के तहत बांदा में आयोजित दो दिवसीय समाजवादी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर अपने सम्बोधन में कहा, ”भाजपा सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है. अगर हम समाजवादियों ने लोगों को नहीं जगाया तो भाजपा लोगों को अंधकार में ले जाएगी. समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि जनता के बीच पहुंचकर उन्हें सच्चाई बताएं.”अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”जिस दल से समाजवादी पार्टी का मुकाबला है वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं”

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे धंस गया सरकार ने जांच नहीं करायी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अपराध के साथ असमानता बढ़ती जा रही है, समाज को बांटने की साजिशें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मुकाबला भाजपा की ‘षड्यंत्रकारी नीतियों और झूठे प्रचार’ से है. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसे सभी लोगों ने देखा है. प्रधानमंत्री के उद्घाटन करने के बाद बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे धंस गया, लेकिन भाजपा सरकार ने इस भ्रष्टाचार की जांच नहीं करायी.

Also Read: Gyanvapi Survey : विवाद अदालत के बाहर सुलझाने के लिए हिंदू संगठन ने बढ़ाए कदम, जानें, किस बात का है डर..
Also Read: UP News : मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के पास गिरी इमारत के मालिक के खिलाफ एफआईआर, कई मकानों को नोटिस जारी
‘इंडिया’ और पीडीए  मिलकर सभी 80 सीट पर जीत दर्ज करेंगे

अखिलेश यादव ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड में मिसाइल बनाने की बात कही, भाजपाइयों से पूछिए ये मिसाइल कहां है? करोड़ों रुपये कहां जा रहे हैं। ग्राम प्रधान मारे जा रहे हैं.सपा रणनीति बनाकर भाजपा का मुकाबला करेगी और उसे हरायेगी ” उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अपराध चरम पर है, लेकिन भाजपा सरकार समस्या को स्वीकार नहीं कर रही है जो इसके पतन का कारण बनेगा. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और पिछड़े, दलित तथा अल्पसंख्यक (पीडीए) मिलकर प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं.

Exit mobile version