18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा रिमाइंडर लेटर, कहा- IG रेन्ज कर रहीं पद का दुरुपयोग, तुरंत हटाइए

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को रिमाइंडर लेटर भेजा है. इस लेटर के माध्यम से कहा गया है कि लखनऊ की आई रेंज लक्ष्मी सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं. उन्हें तुरंत स्थानांतरित किया जाय.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लखनऊ आईजी रेन्ज, पुलिस लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद से स्थानान्तरित कराने के सम्बन्ध में रिमाइंडर लेटर भेजा है. इस पत्र में उन्होंने लक्ष्मी सिंह पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

लक्ष्मी सिंह मतदाताओं पर बना रहीं दबाव- सपा

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं. वह अपने पति राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों और मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है.

Also Read: UP Chunav 2022: सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, गौतमबुद्धनगर के CP और DCP को हटाने की मांग
सात फरवरी को सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा था पत्र

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने सात फरवरी को शिकायती पत्र देकर लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए सपा ने रिमाइन्डर पत्र द्वारा पुनः मांग की है कि लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, चुनाव हो सके.

Also Read: UP Election 2022: सपा ने सीएम योगी की भाषा सुधरवाने के लिए लिखा पत्र, ECI से कुछ यूं दर्ज कराई आपत्ति…
पुलिसकर्मियों को नहीं उपलब्ध कराया गया पोस्टल मत- सपा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस कर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधान सभा का नाम व संख्या, मतदेय स्थल व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, परन्तु पोस्टल मत उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

पोस्टल मत को लेकर कई जगहों से मिल रही शिकायत- सपा

नरेश उत्तम पटेल ने लिखा कि प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस कर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधान सभा का नाम व संख्या, मतदेय स्थल (बूथ) व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, कई जनपदों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि पुलिस कर्मियों को पोस्टल मत नहीं दिया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पोस्टल मत से मतदान करने से वंचित रह जायेंगे व स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न नहीं हो सकेगा.

Also Read: न्यूज चैनलों के ओपिनियन पोल पर लगे रोक, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की मांग
आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ कराया जाय पालन- सपा

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि उपरोक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाय. पुलिस कर्मियों को पोस्टल मत से मतदान सुनिश्चित कराया जाय व आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाय.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें