लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आईटी और सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में सम्पन्न हुई. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी , प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में हुई इस कार्यशाला में भाजपा के “शंखनाद अभियान” का भी उद्घोष हुआ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सोशल मीडिया टीम से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया. केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करने के लिए कई टिप्स दिए. कहा कि विरोधी दल के किसी भी झूठ का जवाब योजना के लाभार्थियों के जरिये दिलाएं. इससे ना सिर्फ विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश होगा, बल्कि इससे उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी मिलेगा.
https://www.youtube.com/c/prabhatkhabarupप्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी की प्रभावी पक्ष के लिए शंखनाद अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है. यहां के बाद जिलों की कार्यशाला होगी. सोशल मीडिया में सक्रियता तथा रूचि रखने वाले कार्यकर्ताओं की मजबूत व प्रभावी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे.
सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय टीम के सदस्य स्वयं बराल ने कहा कि टीम वर्क के साथ देश के सभी साइबर योद्धाओं को काम करना है. आज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म हैं, जिनमें सतत सक्रियता तथा सहभागिता से अपनी बात कहनें और अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना संभव होता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सोशल मीडिया के तौर तरीके बदल रहे है उसी के अनुरूप हमें भी अपडेट रहना पड़ेगा. कार्यशालाएं 28 अगस्त से 15 सितम्बर के मध्य आयोजित होगी.