Loading election data...

UP News: बरसात में बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और झूलते तार से रहे दूर, ऊर्जा मंत्री ने लोगों से की अपील

UP News: ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि विद्युत उपकरणों में उतर रहे करंट की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जाए. करंट उतरने के कारणों की विधिवत जांच कर इसका समाधान भी किया जाए.

By Radheshyam Kushwaha | July 10, 2023 9:17 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि बरसात के दौरान बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर व इसकी सुरक्षा के लिए लगी ग्रील, झूलते तारों और बिजली के बाक्सों से उचित दूरी बनाकर रहें. इनके आसपास जलभराव होने पर वहां जाने से बचें तथा बेजुबान जानवरों को भी इनसे दूर रखने का प्रयास करें.

बारिश में इन पर करंट उतरने का रहता है खतरा

बरसात में इन पर विद्युत करंट उतरने का खतरा बना रहता है, जिससे अनजाने में जन-धन की हानि हो जाती है. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि विद्युत उपकरणों में उतर रहे करंट की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जाए. करंट उतरने के कारणों की विधिवत जांच कर इसका समाधान भी किया जाए.

करंट उतरने के कारणों की जांच कर समाधान किया जाय

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इसके स्थायी समाधान निकालने के भी प्रयास किए जाएं, जिससे कि लोगों को ऐसी दुर्घटनाओं से हो रहे नुकसान से बचाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोगों को इस सम्बंध में अधिक से अधिक जागरूक किया जाय. उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान लोग बिजली के तारों एवं खम्भों को छूते हुए पेड़ों से भी दूरी बनाकर रहें, इस पर भी करंट उतरने की संभावना बनी रहती है.

Also Read: बलिया में सगे भाइयों ने पिता को मार डाला, सीतापुर में पति ने पत्नी की कर दी हत्या
ऐसे करें बचाव

  • नमी और पानी वाले स्थान पर नंगे पैर न जाएं.

  • बिजली का इस्तेमाल करते समय रबर या प्लास्टिक की चप्पल पहनें.

  • पानी में भीगे तारों को न छूएं.

  • करंट संबंधी सूचना डायल 1912 पर तुरंत दें.

  • सड़क पर विद्युत खंभे व तारों को न छूएं.

  • बिजली के उपकरण या तार को खुद को ठीक कर मैकेनिक से कराएं.

Next Article

Exit mobile version