20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: भदोही में जमीनी विवाद में हुए पथराव, जमकर चले लाठी-डंडे, एक महिला की मौत, 7 घायल

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर पथराव हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 60 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई और दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के भदोही जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पंवरिया गांव में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पथराव हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 60 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई और दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुमार ने कहा कि राजकुमारी (60) खेत में काम कर रही थी जब उसे एक अन्य महिला ने रोका लेकिन वह नहीं रुकी जिसके बाद दोनों ओर से ईंट-पत्थर चले और लाठियां भी चलीं. एसपी ने बताया कि घटना में राजकुमारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और दोनों पक्षों के सात अन्य घायल हो गए.

सात घायलों का चल रहा इलाज

एसपी ने बताया कि सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से राजकुमारी को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वहां इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सात घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस संबंध में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके रात में ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. स्थानीय लोगों की मानें तो महेंद्र और राजेंद्र नाम के दो पटीदारों में झगड़ा हुआ था. तभी एक पक्ष खेत की जुताई कराने पहुंच गया, इस वजह से विवाद बढ़ गया. दोनों ही लोगों में बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों ही पक्ष लाठी- डंडों के साथ मारपीट करने लगे. बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो मामले में एफआईआर दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें