25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: गोरखपुर से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने किया पथराव, खिड़कियों के शीशे चटके

यूपी में गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर अचानक पथराव से यात्री दहशत में आ गए. इस पथराव में एसी कोच की खिड़कियों के शीशे चटक गए. अधिकारियों ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है, जिससे इसके पीछे का पूरा सच सामने आ सके.

Lucknow: यूपी में गोरखपुर से राजधानी लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) पर मंगलवार को अराजक तत्वों के पथराव करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से पथराव किया गया, जिससे कोच संख्या सी 1, सी 3 और एग्जीक्यूटिव कोच के चार खिड़कियों के शीशे चटक गए. अचानक हुई इस घटना से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरातफरी मच गई. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 22549 मंगलवार को निर्धारित समय सुबह 06:05 बजे गोरखपुर के प्लेटफॉर्म संख्या 2 से रवाना हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से जैसे ही आगे बढ़ी सोहावल और देवरा कोट के बीच 08 बजकर 40 मिनट पर उस पर कुछ लोगों ने पथराव किया. करीब पांच मिनट तक दोनों तरफ से अराजक तत्वों ने पत्थर फेंके.

अचानक हुए इस पथराव से यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद ट्रेन के साथ चल रहे रेलवे के स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला. पथराव के बावजूद ट्रेन को रोका नहीं गया और वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती रही.

Also Read: गोरखपुर एम्स में अब एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक और प्राकृतिक चिकित्सा से भी होगा इलाज, इस तरह की जाएगी रिसर्च

बताया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल ने पथराव को लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है. मामले की जांच कराए जाने की बात कही जा रही है. ट्रेन मैनेजर रितेश सिंह ने बताया कि चार खिड़कियों के शीशे चटके हैं. किसी यात्री को चोट नहीं आई है.

वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से प्रतिदिन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही है. विगत सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की वजह से यात्री अन्य ट्रेनों की तुलना में कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें