Sultanpur News: लखनऊ जू पहुंचा सुलतानपुर के अफरोज का सारस

Sultanpur News: आरिफ व उनके सारस की दोस्ती की कहानी को लोग अभी भुला नही पाए थे की सुलतानपुर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जी हां यहा भी एक शख्स को सारस पक्षी का बच्चा तलाब के किनारे अकेला मिला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 2:33 PM

Sultanpur News: अमेठी के मो.आरिफ व उनके सारस की दोस्ती की कहानी को लोग अभी भुला नही पाए थे की सुलतानपुर जिले में भी कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जी हां यहा भी एक शख्स को सारस पक्षी का बच्चा तलाब के किनारे अकेला मिला था. उस व्यक्ति ने भी उसे जंगली जानवरों से बचाने के लिए तालाब से अपने घर ले आया और सेवा की फिर क्या सारस का बच्चा इस युवक के घर की स्वीटी बन गई जी हां हम बात कर रहे सुलतानपुर जिले छतौना गांव की जहां के रहने वाले अफरोज को नदी के किनारे एक सारस पक्षी का बच्चा मिला. जो की एकदम अकेला था. अफरोज ने उसे यह सोच कर घर उठा लाए की नदी के किनारे जगली जानवर इस मासूम को मार न डाले अफरोज ने सारस के बच्चे को अपने घर ले आया और उसे पालना शुरू कर दिया. सारस का बच्चा भी धीरे धीरे बड़ा होने लगा और वह अफरोज के घर का सदस्य बन गया घर वालो के साथ खेलता मस्ती करता और साथ ही बैठ कर खाना खाता अफरोज का परिवार इस मासूम पक्षी सारस से इतना घुल मिल गया की उसका नाम ही स्वीटी रख दिया किसी को क्या मालूम की जिस स्वीटी को घर वाले प्यार कर रहे है वो उनसे जुदा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version