यूपी में रंग लाई सारस संरक्षण की मुहिम, 19,600 पहुंची संख्या, 11 साल में 73 फीसदी इजाफा
Stork News: यूपी में राज्य पक्षी सारस संरक्षण की मुहिम का असर दिख रहा है. इस साल पिछले साल के मुकाबले 420 सारस बढ़ गए. दो दिन चली गणना में प्रदेश में 19,600 सारस देखे गए. पिछले 11 साल में सारस की संख्या 73% बढ़ी है.
Stork News: यूपी में राज्य पक्षी सारस संरक्षण की मुहिम का असर दिख रहा है. इस साल पिछले साल के मुकाबले 420 सारस बढ़ गए. दो दिन चली गणना में प्रदेश में 19,600 सारस देखे गए. पिछले 11 साल में सारस की संख्या 73% बढ़ी है. प्रदेश में सारस की गणना इस साल 26 और 27 जून को हुई थी. वन विभाग के अधिकारियों की अगुआई में कई टीमें बनाई गई थीं. इसमें ग्राम प्रधान, एनजीओ, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को भी शामिल किया गया था. इन टीमों ने दो दिन चिह्नित स्थानों पर सारस की गणना की. दो दिन में चार बार सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम को 4 से 6 बजे तक की गई. चिह्नित स्थानों के अलावा भी जहां से सूचना मिली, वहां भी टीमें गईं.