26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, पार्टी के दौरान कमरे में मौजूद थे 4 दोस्त

लखनऊ के गोमती नगर में शनिवार की देर रात पार्टी करने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वह दोस्तों के साथ पार्टी करने उनके घर गया हुआ था.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जुगौली निवासी दोस्त अवनीश तिवारी के घर गया हुआ था. पार्टी में उसके चार दोस्त मौजूद थे. इस दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया. इस पर चाकुओं से गोदकर उसे अधमरा कर दिया गया. सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 19 वर्षीय 12वीं के छात्र आकाश कश्यप की रूप में हुई. यह घटना शनिवार की देर रात की है.

दोस्त ने ही की दोस्त आकाश की हत्या

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात में 19 वर्षीय 12वीं के छात्र आकाश कश्यप समेत चार दोस्त मिलकर बड़ी गोमतीमगर स्थित बड़ी जुगौली में रहने वाले अवनीश तिवारी के घर पार्टी करने आए थे. पैसों को लेकर छात्र का उसके दोस्त से झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आकाश पर चाकू से वार कर दिया. हमले के बाद आकाश बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद भी छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया गया है.

Also Read: Jeeva Murder: जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर विजय को अनजान शख्स ने बस अड्डे पर दी थी ड्रेस और रिवॉल्वर
घटना की जांच में जुटी पुलिस

विवाद के बाद चाकू से गोदकर छात्र के दोस्त ने ही उसकी स्थिति अधमरे जैसी कर दी. सुबह इलाज के दौरान आकाश कश्यप की अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि तीनों दोस्त फरार हैं.लेकिन पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करके जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें