Suar By Election: सपा प्रत्याशी Anuradha Chauhan ने CM Yogi को बड़ा भाई बोलकर बढ़ाया सियासी पारा

Suar By Election: रामपुर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत से 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

By Rajneesh Yadav | April 28, 2023 7:01 PM

Suar By Election: रामपुर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत से 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वहीं, इस बीच समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने एक अजीबोगरीब बयान देकर चुनाव प्रचार में हलचल पैदा कर दी है. दरअसल, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा है कि ‘वह भी ठाकुर हैं, मैं भी ठाकुर हूं. वह मेरे बड़े भाई हैं. उनका मन जरूर मुझे आशीर्वाद देने का करेगा. जिस तरीके से समाजवादी पार्टी पर लगातार कार्रवाई हो रही है और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम पर कार्रवाई हो रही है, तो ऐसे में आपको लगता है कि जनपद रामपुर में चुनाव निष्पक्ष होगा?’इस पर सपा प्रत्याशी ने कहा, “मेरे ख्याल से तो होना चाहिए क्योंकि प्रशासन भी जानता है कि कौन कितनी मेहनत करता है और उसको उसका फल मिलना चाहिए…मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष होगा. सपा की ओर से अनुराधा चौहान को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर प्रत्‍याशी बनाया गया है. वहीं, भाजपा गठबंधन की ओर से अपना दल (एस) के प्रत्याशी शफीक अंसारी और पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ. नाजिया सिद्दीकी सहित कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सपा प्रत्‍याशी अनुराधा चौहान के सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान को लेकर यूपी में सियासी हलचल शुरू हो गई है. अब्‍दुल्‍ला आजम इस सीट से दो बार विधायक रहे चुके हैं. स्‍वार विधानसभा सीट सपा नेता आजम खां का गढ़ माना जाता रहा है. इसे जीतने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Next Article

Exit mobile version