सुलतानपुर में रेल हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित…

सुलतानपुर में गुरुवार सुबह आपस में मालगाड़ियां टकरा गईं. हादसा सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ है. इसमें छह से अधिक डिब्बे पलट गए. यह हादसा मालगाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से बताया जा रहा है. हादसे की वजह से लखनऊ वाराणसी रेल रूट बाधित हो गया है.

By Sanjay Singh | February 16, 2023 8:29 AM

Sultanpur: प्रदेश के सुलतानपुर जंक्शन के करीब गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में मालगाड़ियों के कई डिब्बे पलट गए. वहीं एक मालगाड़ी का पायलट घायल हुआ है. घटनास्थल पर तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मी पहुंच गए हैं. वह हादसे की कारणों की जांच में जुटे हुए हैं. हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है.

बताया जा रहा है कि ये हादसा सुलतानपुर रेलवे जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ है. इसमें छह से अधिक डिब्बे पलट गए. यह हादसा मालगाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से बताया जा रहा है. हादसे की वजह से लखनऊ वाराणसी रेल रूट बाधित हो गया है. कई रेलगाड़ियों के संचालन पर इसका असर पड़ा है. रेल रूट बहाल होने में कई घंटे लग सकते हैं.

इस घटना में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी के ड्राइवर व अन्य लोगों से हादसे के बारे में पूछताछ में जुटे हुए हैं. साथ ही रेलवे के कर्मी पटरियों का भी निरीक्षण कर रहे हैं. हादसा ड्राइवर की चूक की वजह से हुआ या इसके कुछ दूसरे कारण थे, इसकी जांच की जाएगी. वहीं हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन तो क्षतिग्रस्त हो ही गये हैं, हालांकि, इस हादसे में दोनों ट्रेनों को कितना नुकसान हुआ है. इसका आकलन पूरी जांच होने के बाद पता चलेगा.

Also Read: Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, इन्हें मिलेगा शुभ समाचार, जानें क्या कहते हैं सितारे

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि गनीमत रही ये सवारी रेलगाड़ियां नहीं थीं. वरना बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान होता. बताया जा रहा है कि रेलवे के अधिकारियों ने नजदीकी स्टेशन मास्टर से भी हादसे के बारे में पूछताछ की है. रेलवे के अधिकारी ट्रेन की भी तकनीकी जांच में लगे हुए हैं. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये हादसा तकनीकी कमियों की वजह से तो नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version