12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Vacation: इस बार गर्मियों की छुट्टियां मनाएं लद्दाख में, आईआरसीटीसी दे रहा बेहतरीन पैकेज

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है. आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

लखनऊ: इस बार गर्मी की छुट्टियां लद्दाख में मनाने का मौका है. आईआरसीटीसी ने इसके लिये विशेष पैकेज तैयार किया है. 6 रात 7 दिन के इस पैकेज में लखनऊ व कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) से यात्री अपनी बुकिंग करा सकते हैं. टूर 26 अप्रैल से शुरू होगा. इसके बाद जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी अलग-अलग तिथियां तय की गयी हैं.

वाया नई दिल्ली फ्लाइट से सुविधा

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है. यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर, तुतुर्क गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसि़द्व पेंगॉंग झील का भ्रमण कराया जाएगा.

प्रति व्यक्ति 52,400 रुपये का पैकेज

सभी टूर में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52,400 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 46,400 रुपये, प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45,700 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 43,400 रुपये (बेड सहित) एवं मूल्य 39,600 (बिना बेड के) होगा.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग

अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमें LTC की सुविधा भी उपलब्घ है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिये पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

मोबाइल नंबर से भी कर सकते हैं संपर्क

लद्दाख टूर की बुकिंग की अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. कानपुर के लिये 8287930927, 8287930930 और लखनऊ में 8287930911/8287930902 पर संपर्क किया जा सकता है.

इन तिथियों में जा सकते हैं टूर

  • अप्रैल- 26.04.2023 से 02.05.2023

  • जून- 29.06.2023 से 05.07.2023

  • जुलाई- 07.07.2023 से 13.07.2023

  • अगस्त- 10.08.2023 से 16.08.2023

  • सितम्बर- 09.09.2023 से 15.09.2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें