17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Vacation in UP: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगा समर वेकेशन

देश के विभिन्न राज्‍यों में बीते सप्‍ताह बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली थी, मगर अब एक बार फिर मौसम गर्म होना शुरू हो गया है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 40 दिनों की घोषित की है.

UP Summer Vacation: देश के विभिन्न राज्‍यों में बीते सप्‍ताह बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली थी, मगर अब एक बार फिर मौसम गर्म होना शुरू हो गया है. वहीं राज्य के सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं भी लगभग समाप्त होने को है. अब स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को गर्मी की छुटि्टयों का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि एक महीने से अधिक तक रहने वाली इन गर्मी की छुटि्टयों में बच्चे और उनके अभिभावक घूमने निकल जाते हैं.

वहीं कुछ रिश्तेदारों के यहां छुट्टियां मनाते हैं तो कुछ हिल स्टेशन या दूसरी जगह जाते हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से गर्मी की छुटि्टयों की तारीख घोषित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से होंगी.

यूपी बोर्ड ने 40 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश किया घोषित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर में बताया गया है कि प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 40 दिनों की होंगी. इस साल 21 मई से शुरू होने वाली छुट्टियां 30 जून 2023 तक चलेंगी. इस कैलेंडर के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टियां होंगी. लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी समेत सभी जिलों में इसी कैलेंडर के तहत छुट्टियां होंगी. अगर किसी वजह से छुट्टियों में बदलाव की जाती है तो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी जाएगी.

बच्चों को हॉबी लर्निंग के लिए है अच्‍छा समय

राज्‍य सरकार ने साल की शुरुआत में ही छुट्टियों की डेट्स का ऐलान कर दिया था. यूपी बोर्ड के तरफ से ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख घोषित कर दी गई है. अब वहीं कुछ बच्चे अपनी छुट्टियों को विभिन्न तरीके से मनाने के लिए उत्सुक है. वहीं कुछ शिक्षकों की माने तो उनका कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में भले ही स्‍कूल बंद रहते हों, मगर यह बच्‍चों के लिए सीखने और पढ़ने का एक अच्‍छा समय होता है.

बच्‍चे गर्मी की छुट्टियों के समय ही अपनी कोई हॉबी जैसे डांसिंग, सिंग‍िंग, स्विमिंग, स्‍केटिंग, पेंटिंग या कुकिंग आदि सीख सकते हैं. यह ठंडी जगहों पर घूमने और एक्‍सप्‍लोर करने के लिए भी उपयुक्‍त समय होता है.

Also Read: Summer Trip: समर वेकेशन में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान, आगरा के इन 5 बेस्ट जगहों पर जरूर करें विजिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें