PHOTOS: सुपर जायंट्स टीम ने लखनऊ में निकाला रोड शो, खुली विंटेज कार में सैर करती दिखी केएल राहुल की टीम
लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक अप्रैल से शुरू हो रहा है. पहले सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने रविवार को नवाब नगरी लखनऊ में प्रशंसकों के बीच जम कर मस्ती की. खुली विंटेज कारों में सवार होकर केएल राहुल एंड कंपनी राजधानी की सैर करने निकली.
लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक अप्रैल से शुरू हो रहा है. पहले सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने रविवार को नवाब नगरी लखनऊ में प्रशंसकों के बीच जम कर मस्ती की. खुली विंटेज कारों में सवार होकर केएल राहुल एंड कंपनी राजधानी की सैर करने निकली.
टीम के खिलाड़ियों ने रूमी दरवाजे से खुली विंटेज कारों में सवार होकर शहर का भ्रमण किया साथ ही लोगों के साथ जमकर मस्ती की.
इसके बाद टीम डॉ. अंबेडकर मेमोरियल पार्क पहुंची, जहां विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो देखकर लोग रोमांचित हो उठे. आसमान में एक साथ सैकड़ों ड्रोन ने अपनी कला का जादू बिखेर दिया.
केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मनन वोहरा, मार्क वुड, के. गौतम, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, आवेश खान कोच एंडी फ्लावर, विजय दहिया, जोंटी रोड्स रूमी दरवाजे पर विंटेज कारों पर सवार होकर शहर घूमे. जहां फैन्स ने उनके साथ खूब सेल्फी लीं और हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
इसके बाद टीम परिवर्तन चौक, हलवासिया चौक, हजरतगंज, गोल्फ क्लब होते हुए डा. अंबेडकर पार्क पहुंचे. रोड शो के दौरान रास्ते भर लोग खिलाड़ियों का स्वागत करते रहे.
अंबेडकर पार्क में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ. गुब्बारे और रंग बिरंगे धुएं को देखकर लोग रोमांचित हो गए.
मंच पर सभी खिलाड़ियों का परिचय भी कराया गया और सभी खिलाड़ियों ने लखनऊ समेत पूरे यूपी की जनता के प्यार व समर्थन के लिए आभार.