Surya Grahan 2023 Date: सूर्य ग्रहण कब लगेगा, जानें क्यों लगता है सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव

Surya Grahan 2023 Date: सूर्य ग्रहण कब लगेगा. इस बात को लेकर लोग सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब लगने वाला है सूर्य ग्रहण. कहां देख सकेंगे सूर्य ग्रहण. सूर्य ग्रहण का किन राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा और सूर्य ग्रहण क्यों लगता है.

By Shweta Pandey | March 27, 2023 7:43 AM
an image

Surya Grahan 2023 Date: सूर्य ग्रहण कब लगेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण कब है. इस बात को लेकर लोग सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब लगने वाला है सूर्य ग्रहण. कहां देख सकेंगे सूर्य ग्रहण. सूर्य ग्रहण का किन राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा और सूर्य ग्रहण क्यों लगता है.

सूर्य ग्रहण कब लगेगा

इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे. जिसमें दो सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण है. पंडित जितेंद्र शास्त्री ने बताया साल 2023 में पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023 Date) अगले महीने 20 अप्रैल को दिन गुरुवार को लगेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. जिसके कारण सूतक नहीं लगेगा.

कहां देख सकेंगे सूर्य ग्रहण 2023

साल 2030 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. लेकिन यह सूर्यग्रहण आस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया में देखा जाएगा. (Surya Grahan 2023 Time) सुबह 7:04 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण क्यों लगता है

वैज्ञानिकों की माने तो (Surya Grahan Kyu Lagta Hai) जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है. तब सूर्य ग्रहण लगता है,. क्योंकि चांद के पीछे सूर्य कुछ समय के लिए पूरी तरह से ढक जाता है. जिसके कारण सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है और अंधेरा दिखने लगता है. जिसे सूर्य ग्रहण कहते हैं.

Also Read: देव गुरु इस दिन होंगे अस्त, मेष-वृषभ, कन्या-मिथुन और वृश्चिक-मकर राशि के लिए अशुभ, सूर्य ग्रहण दोष भी लगेगा
सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर प्रभाव

साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगने वाला है. जिसका असर कुछ राशियों पर शुभ है तो कुछ राशियों पर अशुभ असर पड़ेगा. पंडित जितेंद्र शास्त्री ने बताया मिथुन, धनु और वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्यग्रहण बेहद शुभ है. इन राशियों की जिंदगी में नई शुरुआत होगी. नई नौकरी लग सकती है. जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. संतान सुख प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. जबकि मेष कन्या सिंह राशियों पर सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. इन राशि के जातकों के करियर में उलझन की स्थिति बनी रहेगी. शिक्षा में परेशानी उठानी पड़ सकती है.

Exit mobile version