Loading election data...

सूर्य प्रताप शाही ने कैबिनेट मंत्री में रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है सियासी सफर

सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. सूर्य प्रताप शाही पहले भी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2022 5:12 PM
an image

Yogi Adityanath oath ceremony: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वह देवरिया की पथरदेवा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराया. वे योगी सरकार में कृषि, शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

सूर्य प्रताप शाही को मिले 46 फीसदी से अधिक वोट

सूर्य प्रताप शाही को इस बार के विधानसभा चुनान में कुल 93 हजार 858 मत मिले. वहीं, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 65,177 मत मिले. सूर्य प्रताप शाही को 46.65 प्रतिशत मत मिले जबकि ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 32.4 फीसदी मत मिले.

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर
सूर्य प्रताप शाही ने कई मंत्रालयों की संभाली जिम्मेदारी

सूर्य प्रताप शाही भाजपा के दिग्गज नेता हैं. वह पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. इससे पहले उन्होंने गृह मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाली थी. उनके पास आबकारी और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण महकमे भी रहे.

Also Read: ब्रजेश पाठक ने यूपी के डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है अब तक का राजनीतिक सफर
सूर्य प्रताप शाही पहली बार 1985 में बने विधायक

सूर्य प्रताप शाही 1985 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए. वे 1991 और 1996 में कल्याण सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे.

सूर्य प्रताप शाही ने बीएचयू से किया एलएलबी

सूर्य प्रताप शाही ने 1969 में इंटर पास किया. इसके बाद 1971 में बीआरडीपीजी कॉलेज, देवरिया से स्नातक और 1974 में बीएचयू से एलएलबी किया.

Also Read: Yogi Adityanath Shapath Live: योगी आदित्यनाथ बोले- मैं पूरी निष्ठा और…, 52 मंत्री भी लेंगे शपथ

Exit mobile version