9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानपुर के जिला जेल में दो कैदियों की संदिग्ध मौत, घटना के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटा प्रशासन

यूपी के सुल्तानपुर जिला जेल में बंद दो कैदियों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बुधवार की दोपहर जेल में एक साथ दो कैदियों की संदिग्ध मौत से शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा है. घटना के बाद फारेंसिक व डॉग स्क्वाएड की सहायता से जांच की जा रही है.

लखनऊ. यूपी के सुल्तानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर सुल्तानपुर जिला कारागार में हत्या के मामले में जेल में बंद दो कैदियों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बुधवार दोपहर जेल में एक साथ दो कैदियों की संदिग्ध मौत के बाद सनसनी फैल गई है. इतनी बड़ी घटना के बाद शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के बाद फारेंसिक व डॉग स्क्वाएड की सहायता से सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए जांच की जा रही है. कोतवाली नगर के गभड़िया के पास जिला कारागार स्थित है.

सूचना पर जेल पहुंचे डीएम और एसपी

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिला कारागार में हत्या के मामले में जेल में बंद दो कैदियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. फारेंसिक व डॉग स्क्वाएड की सहायता से सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. जेल में दो कैदियों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद सनसनी फैल गई. यह घटना बुधवार की दोपहर की है.

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी विकास सिंह गिरफ्तार, यूपी के बाहुबली नेता को NIA ने दिल्ली से दबोचा
घटना की जांच में जुटा जेल प्रशासन

बताया जा रहा है कि बैरक में मौजूद अन्य कैदियों ने मामले की सूचना अधिकारियों दी. सूचना के बाद जेल के विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. जिन दो कैदियों की जेल में मौत हुई है, उनकी पहचान अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र निवासी करिया पासी व मनोज के रूप में हुई है. नगर कोतवाल ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें