10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए, स्वामी प्रसाद मौर्य का किस ओर है इशारा?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, चोर चोरी से जाए. हेरा फेरी से न जाए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अभी भी ईवीएम मशीन की हेराफेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से ईवीएम मशीनों को यूपी कॉलेज ले जाते समय सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दक्षिणी विधानसभा की ईवीएम को बदला जा रहा है. वह पहड़िया मंडी में गाड़ी रोककर हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए. सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे को सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी वाराणसी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, चोर चोरी से जाए. हेरा फेरी से न जाए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अभी भी ईवीएम मशीन की हेराफेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है. अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी बीजेपी सरकार बनाने का दंभ भर रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने शिवपुर विधानसभा का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.


बीजेपी रच रही साजिश- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मीडिया में कुछ दिनों पहले एक खबर छपी थी कि अखिलेश यादव का घर साफ कराया जा रहा है. इसके बाद से ही साजिश करके मतदान में गड़बड़ी करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लखनऊ से बड़े स्तर के अफसर डीएम आदि को फोन करके उन्हें गलत काम करने पर मजबूर कर रहे हैं. सोनभद्र और वाराणसी के डीएम के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: Varanasi News: पहड़िया मंडी से EVM को यूपी कॉलेज ले जाते समय सपाइयों का हंगामा, DM ने कही यह बात
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने किया ट्वीट

सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सोनभद्र में बिना सील बैलेट पेपर मिलने को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, एसडीएम घोरावल द्वारा बिना सील सादे बैलट पेपर स्ट्रांग रूम में पीछे ले आना बहुत गंभीर प्रकरण है. वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ा है.


एसडीएम की गाड़ी से पकड़ी गई 11 हजार 900 मत पत्र वाली पेटी

समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश सचिव ए़डवोकेट कृष्ण गोपाल यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है. सोनभद्र के एसडीएम की गाड़ी में 11 हजार 900 मत पत्र वाली पेटी पकड़ी गई है. लगता है गिर गया होगा.


बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले पोस्टल बैलेट

बता दें, बरेली जिले में मंगलवार शाम मतगणना केंद्र में जाने वाली एक कूड़े की गाड़ी से पोस्टल बैलेट मिलने पर हंगामा हो गया. बहेड़ी नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट के साथ ही सील, मुहर समेत तमाम मतदान सामग्री मिली है, जिसके चलते डीएम-एसएसपी समेत तमाम अफसर मतगणना केंद्र पर पहुंचे.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel