UP Chunav 2022: दही-चूड़ा खाकर SP ज्वाइन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, कयासों पर ब्रेक लगाकर BJP को दी सलाह

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. उन्हें किसी भी छोटे-बड़े राजनेता का कॉल नहीं आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 1:24 PM
an image
  • 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

  • बीजेपी को दी सलाह- समय पर जागते तो नुकसान नहीं होता

  • दिल्ली में बीजेपी की बैठक के दौरान मंगलवार को दिया था इस्तीफा

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो 14 जनवरी को सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसके पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. उसके कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ फोटो ट्वीट करके उनके अपनी पार्टी में आने की जानकारी दी थी.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. उन्हें किसी भी छोटे-बड़े राजनेता का कॉल नहीं आया है. वो पहले से ही सावधानी बरतते और जनता से जुड़े मुद्दों को देखते तो बीजेपी को आज ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने बयान दिया. उनका कहना था कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने से कोई नुकसान नहीं होने वाला है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद प्रदेश में पिछड़ों की राजनीति का मसला गर्मा गया है. वहीं, भाजपा की एक ‘आंतरिक सर्वे रिपोर्ट’ आई है. इसमें बताया गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबियों का टिकट कटने की तैयारी थी.

Also Read: UP Election 2022: स्वामी प्रसाद के समर्थित विधायक का टिकट कटना था तय, BJP इंटरनल सर्वे की निगेटिव रिपोर्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की टाइमिंग देखें तो दिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है. हाईलेवल मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. मीडिया में ऐसी खबरें आई कि बीजेपी की बैठक में 45 विधायकों के टिकट काटने पर फैसला हुआ है. इस पर पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. इतना पता चला दिग्गज नेता हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Exit mobile version