रायबरेली के एक घर में दिखा सांपों का झुंड, 100 से अधिक सांप निकलने के बाद दहशत में ग्रामीण

रायबरेली के एक घर से सांप निकलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब तक 100 से अधिक सांप निकल चुके है. घर वालों से लेकर बाहर के लोग इन सांपों को मारते जा रहे है, फिर ये खत्म नहीं हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 7:42 PM

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर एक घर में सांपों का झूंड देखने को मिला है. यहां एक घर से सांप निकलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब तक 100 से अधिक सांप निकल चुके है. घर वालों से लेकर बाहर के लोग इन सांपों को मारते जा रहे है, फिर ये खत्म नहीं हो रहे हैं. यह घटन सरेनी ब्लॉक के रामगांव मजरे काल्हीगांव की बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार दिन-रात चारपाई पर बैठकर बिता रहा है. जानकारी के अनुसार अब तक 100 से ज्यादा सांप मारे जा चुके है. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को देने के बाद भी नहीं पहुंची.

सैकड़ों सांपों के निकलने का सिलसिला जारी

जानकारी के अनुसार रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर में पिछले 2 दिन से लगातार सांप निकल रहे है. सांपों के झुंड से परिवार के लोग इतना परेशान हो गए हैं, कि घर छोड़ने को मजबूर है. बताया जा रहा है कि सांप झुंड में निकल रहे है. इस मामले में गांव के लोग भी उसके घर जाने से सहमे हुए हैं. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. लेकिन अब तक वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है. सैकड़ों सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. सांपों के खौफ के कारण कारण कादिर काफी परेशान हो चुके हैं.

Also Read: बरेली में राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- बच्चों को मातृभाषा में दें शिक्षा, गर्भ संस्कार पाठ्यक्रम में करें शामिल
घर में सांपों ने दिए होंगे अंडे

रायबरेली के कादिर अली के घर में शुक्रवार की शाम में दो सांप दिखाई दिए. इसके बाद एक-एक कर सैकड़ों सांपों का निकलना शुरू हो गया. जो सांप निकल रहे है वे पानी में रहने वाले रहे हैं. ये तालाबों, नदियों और नालों में मिलते हैं. घर तक कैसे पहुंचे हुए है इसकी जानकारी गांव वाले भी नहीं बता पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कहीं किसी तालाब के रास्ते में इनकी पानी निकासी होगी. जिससे सांपों ने इस घर में शरण बना ली होगी. इसके बाद सांप अपने अंडे दिए होंगे. जिससे इनकी काफी संख्या बढ़ गई है.

Next Article

Exit mobile version