तत्काल का टिकट महंगा और प्रीमियम का तत्काल है सस्ता, ठगा हुआ महसूस कर रहे यात्री

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो लखनऊ से मुंबई का किराया 1665 रुपये है जबकि प्रीमियम तत्काल का किराया मांग बढ़ने पर 4200 रुपये तक पहुंच जाता है. स्लीपर का 635 रुपये का किराया 1950 रुपये तक हो जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 10:39 AM

Railway Lucknow News : रेलवे ने अपनी आय बढ़ाने के लिए तत्काल कोटे से ही एक और नई श्रेणी प्रीमियम तत्काल बनाकर उसका आरक्षण शुरू किया गया था. उसका किराया न अधिक होगा और न ही कम जबकि तत्काल प्रीमियम का किराया मांग के हिसाब से बढ़ता है.

बता दें कि न्यूनतम किराया ट्रेन के सामान्य किराए के बराबर ही होता है लेकिन मैक्सिमम किराया तीन गुना तक बढ़ जाता है. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो लखनऊ से मुंबई का किराया 1665 रुपये है जबकि प्रीमियम तत्काल का किराया मांग बढ़ने पर 4200 रुपये तक पहुंच जाता है. स्लीपर का 635 रुपये का किराया 1950 रुपये तक हो जाता है. यानी की एसी सेकेंड का टिकट 2425 रुपये में पड़ रहा है जबकि प्रीमियम तत्काल का किराया 1900 के करीब पड़ रहा है. ऐसे में टिकट बुक कराने वाले खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में महंगाई की चौतरफा मार झेल रही देश की आम जनता को रेलवे की इस योजना से काफी असर पड़ रहा है.

Also Read: इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की 24 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आज से ही इन गाड़ियों में सफर कर सकेंगे लाखों सवारी

Next Article

Exit mobile version