12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी पहुंचे शिक्षा मंत्री के आवास, नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया. वहां पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाना शुरू किया. इस दौरान पुलिस से महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की झड़प भी हुई.

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया. नियुक्ति देने की मांग कर रहे अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी कर रहे थे. सीएम योगी व शिक्षा मंत्री के नाम से नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थी हाथ में बैनर-पोस्टर लिये हुए थे. काफी देर तक चली नारेबाजी के बाद वहां पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाना शुरू किया. इस दौराना पुलिस से महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की कहासुनी भी हुई. पुलिस ने सभी को सड़क पर खींच-खींच कर मंत्री के घर से हटाया. इस दौरान पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की में एक गर्भवती अभ्यर्थी जमीन पर गिर गई. उसकी स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल भेजा गया.


आरक्षण में गड़बड़ी के कारण नहीं हो पायी है नियुक्ति

69000 शिक्षक भर्ती में 6800 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था. इस भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया को लागू करने में गलती हुई थी. लेकिन गलतियों में संशोधन के बाद भी नियुक्ति न मिलने से अभ्यर्थी नाराज हैं और वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दीपावली से पहले भी उन्होंने कई बार प्रदर्शन किया था. लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. शिक्षक अभ्यर्थी दो बार मुख्यमंत्री आवास पर भी अचानक पहुंच चुके हैं. हर बार उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है. दीपावली बीतने के बाद शुक्रवार को अचानक शिक्षक अभ्यर्थी फिर से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुंच गए. वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और नियुक्ति देने की मांग की. लेकिन पुलिस ने इन्हें वहां से जबरन बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया.

गौरतलब है के 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला यूपी सरकार के लिये गले की हड‍्डी बना हुआ है. इस भर्ती में 6800 शिक्षकों की भर्ती अभी भी पूरी नहीं हो पायी है. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर कई बार अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसी के चलते शिक्षक अभ्यर्थी अब गुरिल्ला स्टाइल में प्रदर्शन करते हैं. कई अलग-अलग ग्रुप बनाकर ये अभ्यर्थी अचानक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच जाते हैं तो कभी बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. पुलिस इन्हें हर बार पकड़कर ईको गार्डन छोड़ आती है.

Also Read: Chhath Puja 2023: छठ महापर्व पर बोले सीएम योगी, सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें