Loading election data...

माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का ऑनलाइन होगा तबादला, 23 की दोपहर से 25 की शाम 4 बजे तक करें आनलाइन आवेदन

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण की तैयारी शुरू कर दी गई है.

By अनुज शर्मा | June 22, 2023 10:08 PM

लखनऊ . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप तबादलों में पारदर्शिता लाने के लिये राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन स्थानांतरण होगा. तबादला की चाह रखने वाले शिक्षकों को वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर आवेदन करना होगा.लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता सम्भालते ही ज़ीरो टालरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया. यही वजह है कि आज प्रदेश में नौकरी और तबादलों में धांधली पर पूरी तरह से अंकुश लगा है.

स्थानान्तरण के लिए एनआईसी ने पोर्टल बनाया

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थानान्तरण का निर्णय लिया गया है. स्थानान्तरण के लिये ऑनलाइन आवेदन 23 जून दोपहर से प्रारम्भ होकर 25 जून की शाम 4 बजे तक किया जायेगा.

upsecgtt.upsdc.gov.in पर करना होगा आवेदन

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया है कि आवेदकों को आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का प्रयोग करना होगा. आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर दिशा निर्देशों का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें. शिक्षकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8317054632 पर कॉल या वाट्सएप्प तथा ई-मेल onlineteachertransfer2023@gmail.com के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version