Ind VS Sri Lanka T-20 Match: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच होना है. इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी बेताब हैं. सोमवार की शाम भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंची. टीम इंडिया के लखनऊ पहुंचने की खबर मिलते ही फैंस एयरपोर्ट पर पहुंच गए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेताब दिखे.
एयरपोर्ट के बाहर फैंस को देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर वेलकम किया. एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे होटल हयात पहुंच गए. बताया जाता है कि श्रीलंका की टाम मंगलवार को आएगी.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की बात करें तो यहां टीम इंडिया ने एक मैच खेला है. दोनों टीमों को इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस का भरपूर मौका मिलेगा. भारत और श्रीलंका टीम को मंगलवार और बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने का मौका मिलेगा. मैच को लेकर इकाना स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी की गई है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान टीम में हैं.
श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका हैं. श्रीलंका टीम में पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलक, कामिल मिश्रा, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश दीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और एशियाई डेनियल को शामिल किया गया है.