जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार ने निरस्त किया, चेयरमैन ने बगावत पार्टी से की, भाजपा ने पति- पत्नी दोनों को निकाला

भाजपा ने श्रावस्ती जिला की नगर पंचायत इकौना के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता पर पूरा भरोसा जताते हुए उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन तकनीकी कारणों से जब वह पार्टी उम्मीदवार नहीं रहीं तो गुप्ता दंपति ने भाजपा की जगह सपा को लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया. पार्टी ने कार्रवाई कर दी.

By अनुज शर्मा | April 30, 2023 7:51 PM
an image

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 56 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इनमें श्रावस्ती जिला की नगर पंचायत इकौना के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के साथ- साथ उनकी पत्नी रेनू गुप्ता को भी पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. नगर पालिका परिषद भिनगा चेयरमैन अजय आर्य को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. निकाय चुनाव के बीच संगठन के इस सख्त रुख से भाजपाइयों में हलचल मची है.

प्रमाण पत्र निरस्त होने से बदला उम्मीदवार

इकौना नगर पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने पर भाजपा ने निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था. कसौंधन समाज से आने वाली रेनू गुप्ता का पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बना था. अचानक तहसीलदार ने इस प्रमाण पत्र की वैधता पर सवाल खड़े करते हुए इसे निरस्त कर दिया. भारतीय जनता पार्टी ने नये उम्मीदवार के रूप में शांति कंडा को चुनाव मैदान में उतार दिया.

पत्नी की उम्मीदवारी छिनने के बाद बगावत

श्रावस्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आदेश के बाद गुप्ता दंपति पर कार्रवाई करने को पत्र जारी कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र गुप्ता को पत्नी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के पीछे अपने ही किसी व्यक्ति की साजिश मान रहे थे. भाजपा ने उनकी पत्नी रेनू की जगह दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया तो वह भाजपा को हराने के लिए सक्रिय हो गये. इसकी शिकायत पार्टी हाईकमान तक पहुंची. बताया जा रहा है भाजपा प्रत्याशी के करीबियों ने ही रिपोर्ट भेजी थी कि गुप्ता दंपति पार्टी प्रत्याशी के विरोध में काम कर रहे हैं.

4 और 11 को वोटिंग, 13 को परिणाम

उत्तर प्रदेश में दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. 4 मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी में वोट डाले जाएंगे दूसरे चरण में 11 मई को कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर आजमगढ़ में मतदान होगा. 13 मई 23 को चुनाव परिणाम आएगा.

Exit mobile version