तेमजेन इमना अलांग बोले- कर्नाटक के नतीजे लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की गारंटी नहीं, भाजपा की हार के पीछे ये वजह
नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भले ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीत लिया हो. लेकिन 2024 में जनता पीएम मोदी को ही वोट करेगी.
Lucknow: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस जहां बेहद उत्साहित है और विपक्ष इसे भाजपा के खिलाफ संजीवनी मानकर एकजुट होता नजर आ रहा है, वहीं भाजपा नेता इसे चुनौती नहीं मान रहे हैं. नागालैंड के भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग का कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में विजयी होने की गारंटी नहीं है. तेमजन इमना अलांग रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आए थे.
लोकसभा चुनाव 2024 में जनता पीएम मोदी को करेगी वोट
नागालैंड के भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग का कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस को ये नहीं सोचना चाहिए कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव भी जीत जाएगी. उन्होंने लखनऊ में कहा कि लोकसभा के चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर वोट करेगी. कांग्रेस की चाहे जो भी नीति हो जनता उन्हें वोट नहीं करेगी.
चुनाव के लिए भाजपा तैयार
तेमजेन इमना अलांग ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम इस चुनाव पर फोकस करेंगे और एक बार फिर देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
Also Read: अयोध्या: राम के धाम में भव्य दर्शन के साथ पर्यटक उठाएंगे क्रूज का लुत्फ, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
जनसंपर्क अभियान जीत दिलाने में होगा कारगर
नागालैंड भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से पहले जनसंपर्क महाअभियान शुरू किया जाना बेहद कारगर साबित होगा. ये जीत के लिहाज से बेहद ज्यादा जरूरी है. पार्टी के शीष नेतृत्व ने इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे हम जनता के बीच में जाएं, उन तक सरकार की योजनाओं, सकारात्मक कदम, फैसलों को पहुंचाएं. इसके साथ ही अगर कोई कमी है तो उसे समझते हुए सुधार भी करें.
हार के पीछे योजनाओं में कमी नहीं
नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल और पंजाब में एक के बाद एक भाजपा की हार पर कहा कि इसमें योजनाओं के स्तर पर कहीं कोई कमी नहीं है. हार के पीछे स्थानीय मुद्दे अहम कारण हैं. विपक्ष के लोगों ने गलत तरीके से हमारे खिलाफ मुद्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से हार देखने को मिली.
मोदी सरकार की बदौलत नागालैंड में हुआ विकास
वहीं उन्होंने नागालैंड में विकास को लेकर कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद विकास की गति में इजाफा हुआ है और ये लगातार बढ़ती रहनी चाहिए. हम सब पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं और उनके साथ हैं. तेमजेन इमना अलांग ने लखनऊ आने पर खुशी भी जाहिर की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा,’ Lucknow वासियों, आ रहा हूं आपके शहर’…