UP के 46 रेलवे स्टेशनों को इस आतंकी संगठन ने दी उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी

यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. इन स्टेशनों में प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2021 7:33 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को दिवाली से पहले उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है. यह धमकी शनिवार देर रात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने दी है. वहीं, धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सीसीटीवी कैमरे से भी स्टेशनों पर नजर रखी जा रही है. जीआरपी, आरपीएफ और डाग स्क्वाड अलर्ट मोड पर हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की देर रात खुफिया विभाग से इनपुट मिला कि आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने उत्तर प्रदेश के 46 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है. इसमें वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर आदि स्टेशन शामिल हैं. जैसे ही यह जानकारी रेलवे को हुई तो वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया.

Also Read: UP News: गौरीगंज से कांग्रेस विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बतायी यह वजह

आतंकी संगठन लश्कर-तैयबा से धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों और यात्रियों के सामान की तलाशी की जा रही है. देर रात से ही स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा, रेलवे के कंट्रोल रूम को स्टेशन पर गंभीरता से नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: UP News: योगी सरकार ने यूपी के छह लाख किसानों को दिए 208 करोड़ रुपये, जानिये वजह

आतंकी संगठन से धमकी मिलने के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. जीआरपी और आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन परिसर पर तलाशी अभियान में जुटी हुई है. सभी यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही है,.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version