Lucknow News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आज यानी रविवार को प्रदेशभर में आयोजित हो रही है. TET परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम किए गये हैं. एग्जाम सेंटर्स की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा हाल में न ले जाएं.
बता दें कि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी रोकने के लिए प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है. ऐसे में आदेश के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अपने साथ मोबाइल फोन को एग्जाम सेंटर्स पर नहीं ले जा सकेंगे. इतना ही नहीं परीक्षा में एसटीएफ द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जाएगी.
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट पर समान टेस्ट बुकलेट कोड अंकित हो. इसके अलावा प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में दर्ज पहचान पत्र की मूल प्रति, प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या किसी भी सेमिस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति साथ लेकर जाएं. साथ ही एग्जाम हॉल में निर्धारित सीट पर बैठें. किसी अन्य सीट पर बैठ पाए जाने पर अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा. एग्जाम शुरू होने के बाद सेंटर पर पहुंचे की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. एक ऐसा क्लिपबोर्ड लेकर आएं जिस पर कुछ भी अंकित न हो.
Also Read: UPTET 2021: यूपीटीईटी को लेकर प्रशासन अलर्ट, एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
एग्जाम सेंटर्स की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. इसके अलावा एग्जाम सेंटर से 200 गज की दूरी में धारा 144 लागू की जाएगी. इस दौरान परीक्षा से संबंधित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
Also Read: UP Tet Updates 2021 : यूपी टीईटी 28 नवंबर को, जान लें परीक्षा से जुड़ी ये जरूरी बातें
दरअसल, 28 नवंबर को निर्धारित यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो, पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा.
दरअसल, कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछली साल आयोजित नहीं कराई गई थी. यही कारण है कि इस बार परीक्षा देने वालों की संख्या 21 लाख 65 हजार से अधिक है. इससे पहले साल 2019 के यूपीटेट एग्जाम में लगभग 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.