27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभल में दुल्हन ने किया फ्लाइंग किस, सास ने स्टेज पर उड़ाए धुएं के छल्ले, घबराए दूल्हे ने तोड़ दी शादी

संभल जिले में एक दूल्हे ने दुल्हन और उसकी मां की अजीब हरकतों के चलते शादी से इनकार कर दिया. आरोप है सासू मां ने वरमाला के समय फ्लोर डीजे पर शराब के नशे में धुत होकर जमकर डांस किया और सिगरेट के छल्ले उड़ाए. साथ ही दुल्हन स्टेज से लोगों को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दी.

Lucknow : शादी-विवाह में अक्सर विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं. कभी-कभी विवाद इतना बड़ा हो जाता है की जिसके वजह से नौबत शादी टूटने तक पहुंच जाती है. हालांकि ज्यादातर विवाद के मामले दहेज से संबंधित होते हैं. दहेज को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष शादी करने से इनकार कर देते हैं, लेकिन कभी आपने सुना है कि दूल्हे की होने वाली पत्नी और सास की हरकतों की वजह से शादी टूटने की कगार पर पहुंच जाए.

जी हां ऐसा ही मामला यूपी के संभल जिले से सामने आया है, जहां एक दूल्हे ने बस इस वजह से शादी तोड़ दी कि सासू मां फ्लोर डीजे पर शराब पीकर डांस कर रही थीं और सिगरेट का छल्ला उड़ाए जा रही थीं. साथी ही दुल्हन स्टेज पर लोगों को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दी. दूल्हे पक्ष के लोगों का आरोप है कि मां और बेटी ने मर्यादा को तार-तार कर दिया. दोनों की हरकतों से बाराती शर्मिंदा हो गए. आखिरकार दूल्हे को मंडप से ही वापस लौटने का फैसला करना पड़ा. बताया जा रहा है कि सारा विवाद द्वारचार से लेकर डीजे पर डांस करने के बीच हुआ.

दुल्हन और उसकी मां ने कर डाली ये हरकत

हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में रहने वाले युवक की शादी गंवा कस्बे की लड़की से हुई थी. शादी के दिन तय कार्यक्रम के मुताबिक बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची. दूल्हे पक्ष के लोग खुशी में नांचते-गाते दरवाजे पर पहुंचे थे. इसके बाद द्वारचार की रस्में शुरू हुईं. आरोप है कि इस दौरान वहां खड़ी दुल्हन की मां ठीक से थाली भी नहीं पकड़ पा रही थी. इस बात को नजरअंदाज कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया.

मां ने उड़ाए छल्ले, बेटी ने दी फ्लाइंग किस

इसी बीच दुल्हन की मां डीजे पर डांस करने पहुंच गई. अचानक उसने सिगरेट जलाकर मुंह में रख ली और धुएं से छल्ले उड़ाने लगी. ये नजारा देखकर दूल्हे पक्ष के होश उड़ गए. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. हद तो तब हुई, जब दुल्हन स्टेज से लोगों को फ्लाइंग किस देने लगी. ये सब देखकर दूल्हा शर्मिंदा हो गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि दुल्हन की मां ने शराब पी रखी थी. वो इतने नशे में थी कि थाली तक नहीं पकड़ पा रही थी. साथ ही उन्होंने लड़की वालों के कहने पर दोनों तरफ का खर्च भी उठाया था. उन्होंने कहा कि इतना सब देखने के बाद रिश्ता तोड़ना पड़ा.

दूल्हे को की मनाने की कोशिश

मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का फैसला सुनकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन दूल्हा इस शादी के लिए राजी नही हुआ. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी दुल्हन को लेकर वापस लौट गए और ये शादी होने से पहले ही खत्म हो गई. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें