Bakra Eid 2023: लखनऊ के बाजारों में बकरीद की रौनक, बकरा मंडी में खरीदारों की भीड़
Bakra Eid 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारों में बकरीद की रौनक तो बकरा मंड़ी में खरीदारों की भारी भीड़ है. बकरीद को लेकर मंडियों में बकरों को बेचने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. ऐसे में ईद के दिन बकरों की कुर्बानी के लिए बकरों को खरीदा और बेचा जा रहा है.
Bakra Eid 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारों में बकरीद की रौनक तो बकरा मंड़ी में खरीदारों की भारी भीड़ है. बकरीद को लेकर मंडियों में बकरों को बेचने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. ऐसे में ईद के दिन बकरों की कुर्बानी के लिए बकरों को खरीदा और बेचा जा रहा है. बकरा विक्रेताओं के मुताबिक कोरोना काल के बाद पहली बार बकरों की अच्छी बिक्री हो रही है. इस बार बकरों के दाम भी काफी ज्यादा हैं. एक बकरे की कीमत 15 हजार से 70 हजार रुपये तक है. वहीं दुम्बे प्रजाति के बकरे की कीमत सबसे ज्यादा करीब एक लाख के करीब है. गौरतलब है कि ईद अल-अज़हा जिसे हम बकरीद के नाम से भी जानते हैं वो इस साल 29 जून को है. ईद अल-अज़हा पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.