Ayodhya Ram Mandir: रामलला का विग्रह कब तक होगा तैयार, मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी
Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर के गर्भगृह में जिस रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उसके निर्माण के लिए विशेषज्ञ मूर्तिकारों की टीमें अयोध्या जल्द पहुंच रही हैं. तीन टीमें रामलला के अलग - अलग तीन विग्रह तैयार करेंगी जिनमें से एक का चयन मंदिर ट्रस्ट करेगा. .
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर के गर्भगृह में जिस रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उसके निर्माण के लिए विशेषज्ञ मूर्तिकारों की टीमें अयोध्या जल्द पहुंच रही हैं. तीन टीमें रामलला के अलग – अलग तीन विग्रह तैयार करेंगी जिनमें से एक का चयन मंदिर ट्रस्ट करेगा. अभी जीएल भट्ट के नेतृत्व वाली टीम अयोध्या पहुंच गई है. दो अन्य टीमें भी इसी माह के अंत तक पहुंच जाएंगी. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक जहां तीनों टीमें मूर्तियों का निर्माण करेंगी वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे. मूर्तिकार 4 महीने में रामलला का विग्रह तैयार कर देंगे. राम मंदिर के 14 दरवाजे व खिड़कियों का निर्माण व इस पर नक्काशी का काम राम मंदिर परिसर की कार्यशाला में ही होगा. महाराष्ट्र की विशेष प्रकार की सागौन की लकड़ी आ गई है. रामलला के विग्रह की लंबाई 51 इंच होगी. कमल दल पर भगवान रामलला विराजमान होंगे. पांच वर्ष के बालक के स्वरूप प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा जिसमें धनुषधारी रूप में भगवान राम दिखाई देंगे.