19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवा हत्याकांड: कोर्ट रूम में 3:55 बजे चली पहली गोली, डीजी प्रशांत कुमार की जुबानी सुनिए हत्याकांड की कहानी

बुधवार दोपहर गैंगस्टर संजीव उर्फ ​​जीवा लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही पहुंचा, वकील के भेष में आए एक व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी.

लखनऊ. राजधानी की जिला अदालत परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जीवा को मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. वकील की ड्रेस में बदमाश ने युवक को गोली मारी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस पूरी घटना को इस तरह बयां किया है.

2015 में हुई हत्या के मामले में थी पेशी

स्पेशल डीजी ने कहा कि गैंगस्टर संजीव उर्फ ​​जीवा को आज (बुधवार) दोपहर 3:50 से 3:55 के बीच में गोमतीनगर लखनऊ के 2015 में हुई हत्या एवं एससीएसटी के कांड में पेशी पर लाया गया था. जीवा को जिला जेल लखनऊ से पुलिस स्कॉट टीम की सुरक्षा से लाया गया था. जैसे ही उसने विशेष न्यायाधीश में गवाही के लिए प्रवेश करने का प्रयास किया वकील के भेष में एक व्यक्ति ने फायर किया. उस फायर के दौरान संजीव जीवा घायल हुआ. हेड कांस्टेबल कमलेश लाल और मोहम्मद घायल हो गए. बरामदे पर एक अन्य महिला अपने ससुर की बेल के लिए आई थी. उसकी डेढ़ साल की बच्ची घायल हो गई. महिला को भी चोट पहुंची हैं.

36 सदस्यों की गैंग का सरगना था जीवा

डीजी प्रशांत कुमार आगे बताते हैं- संजीव जीवा की उपचार के दौरान मौत हुई है. दोनों पुलिस कांस्टेबल और महिला नीलम खतरे से बाहर है. बच्ची लक्ष्मी की स्थिति बनी हुई है. राज्य सरकार ने उनके इलाज के बेहतर से बेहतर करने के आदेश दिए हैं. जीवा एक गैंग का लीडर रहा है. उसकी गैंग में 36 सदस्य हैं. 25 केस पश्चिमी उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद और लखनऊ के आसपास के थानों में दर्ज हैं. प्रमुख केस में कृष्णानंद राय पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी, कारोबारी अमित दीक्षित की हत्या में नामजद है. दो मामलों में उसे आजीवन करावास की सजा हो चुकी है. 2003 से जेल में था. पुलिस गैंग के चार करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है.

Also Read: LUCKNOW : मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या जौनपुर की जेल में रहा है हत्यारोपी विजय

डीजी प्रशांत कुमार आगे बताते हैं- संजीव जीवा को मारने वाले व्यक्ति को पुलिस और अधिवक्ताओं ने दबोच लिया. उस दौरान उसे चोट आई हैं. पूछताछ पर इसका नाम विजय यादव गांव सुल्तानपुर जिला जोनपुर का रहने वाला बताया है. इस पर दो मुकदमा हे. इसमें एक अपहरण और पोक्सो एक्ट का है. यह जेल में भी रहा है. जौनपुर पुलिस भी पूछताछ को आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें