Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर आकार लेने लगा है, सामने आईं ताजा तस्वीरें
Ram Mandir: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर अब धीरे धीरे आकार लेने लगा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से दावा तो किया जा रहा है कि मंदिर बेहद भव्य और दिव्य होगा. बावजूद इसके लोगों के मन में यह सवाल खूब कौंध रहा है कि आखिर मंदिर कैसे भव्य होगा.
Ram Mandir: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर अब धीरे धीरे आकार लेने लगा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से दावा तो किया जा रहा है कि मंदिर बेहद भव्य और दिव्य होगा. बावजूद इसके लोगों के मन में यह सवाल खूब कौंध रहा है कि आखिर मंदिर कैसे भव्य होगा, कितना दिव्य होगा. इसकी वास्तुकला कैसी होगी और किस तरह से इसकी नक्कासी की जा रही है. लोगों के मन में उठ रहे इस तरह के तमाम सवालों के जवाब के तौर पर आज हम कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं. यह तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट किए हैं. इन तस्वीरों में मंदिर की खूबसूरत नक्कासी के साथ मंदिर की भव्यता को दर्शाने वाले गलियारे और वारादरी को दर्शाया गया है. तस्वीरों में नजर आ रहे मंदिर के गलियारे और छतों में उकेरी गई नक्कासी को देखकर इसकी भव्यता और दिव्यता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दीवारों पर बनाई जा रहीं कलाकृतियों को देखकर इस परिसर की भव्यता और दिव्यता का अनुमान लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ ही तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने दावा किया है कि ना केवल तस्वीरें अद्भुत हैं, बल्कि दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियां अद्वितीय वास्तुकला का सुंदरतम नमूना हैं.