UP Politics: NDA गठबंधन में दलों की संख्या बढ़ने के साथ ही BJP की राहें भी होती दिख रही कठिन
UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का कुनबा बढ़ गया है. भाजपा के साथ अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस), संजय निषाद की निषाद पार्टी के अलावा अब ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी आ खड़ी हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर ये गठबंधन काफी अहम माना जा रहा है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का कुनबा बढ़ गया है। भाजपा के साथ अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस), संजय निषाद की निषाद पार्टी के अलावा अब ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी आ खड़ी हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर ये गठबंधन काफी अहम माना जा रहा है. लेकिन गठबंधन में दलों की संख्या बढ़ने के साथ ही भाजपा की राहें भी कठिन होती दिख रही हैं. खासतौर पर पूर्वांचल में भाजपा के लिए संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि तीनों ही दल भाजपा से यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने की होड़ में हैं. इसमें सबसे बड़ी दावेदारी अपना दल की है, जो यूपी में भाजपा, सपा के बाद तीसरा सबसे बड़ा दल बन चुकी है. वहीं सुभासपा भी बढ़ी ताकत के साथ एनडीए में लौटी है. इनके अलावा संजय निषाद भी अब अपनी पार्टी के सिंबल को लोकसभा तक पहुंचाने के प्रयास में हैं.