UP News: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म की टीम के कलाकारों ने रविवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. टीम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की. उत्तर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फिल्म देश को जागरूक करेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है. नि:संदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं.
Also Read: बीजेपी नेता नीरज सिंह ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने की मांग‘द कश्मीर फाइल्स’ को यूपी में टैक्स फ्री करने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में और दीवानगी बढ़ गई है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और यह कश्मीर से 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द की कहानी पर आधारित है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से पहले कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा की सरकारों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. कई अन्य राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार भी किया जा रहा है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से जबरन पलायन और उनके साथ हुई ज्यादतियों पर आधारित पर है.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने से पहले और बाद में इसे लेकर दक्षिणपंथ और वामपंथ विचारधारा मानने वाले लोगों के बीच तीखी बहस जारी है. वहीं, लोग इस फिल्म को देखने के लिए पूरी फैमिली के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं. टीवी चैनलों में इस विषय को लेकर बहस ने भी जोर पकड़ लिया है.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने नौवें दिन 26.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. विवेक अग्निहोत्री ने 14 करोड़ रुपये के बजट में यह फिल्म बनाई थी. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर ने अहम भूमिका निभाई हैं.
Posted By: Achyut Kumar